Jio AirFiber जो जिओ की एक वायरलेस वाई-फाई सुविधा है। इस सुविधा को लॉन्च करने है Jio का मुख्य उद्देश्य था की गांव गांव में जहा नेटवर्क की सुविधा ठीक से नहीं अवेलबल है वहां Jio AirFiber को लगा कर बेहतर इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना।और अब ये काफी आसान भी हो गया है और सस्ता भी एक बेहतरीन ऑफर के तहत जिओ दे रहा है, 1000 जीबी डेटा की सुविधा और फ्री इंस्टॉलेशन जैसे कही बेहतरीन बेनिफिट जाने क्या है ऑफर और बेनिफिट के बारे में विस्तार से।
देशभर में जियो एयरफाइबर को लगभग 4000 गांवों तक पहुंचा दिया गया है, यह एक बेहतरीन इंटरनेट सेवा बन गई है। इसमें हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध होता है, और इस सेवा का लाभ उठाने का एक शानदार मौका आपके सामने है।
Jio AirFiber 599 Plan बेनिफिट
जियो एयरफाइबर का ये प्लान एक महीने के लिए सिमित होता है, जिसमें 1000 जीबी डेटा की सुविधा होती है। इसके साथ ही, आपको 30 MBPS की गति का इंटरनेट भी मिलता है। जब आपका डेटा सीमा समाप्त होती है, तो आपकी डाटा स्पीड 64 KBPS तक घट जाती है। इस प्लान में 550 से अधिक टीवी चैनल्स और आपको 13 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
Jio AirFiber 899 Plan बेनिफिट
जियो एयरफाइबर का ये प्लान एक महीने के लिए सिमित होता है, जिसमें 1000 जीबी डेटा की सुविधा होती है। इसके साथ ही, आपको 100 MBPS की गति का इंटरनेट भी मिलता है। जब आपका डेटा सीमा समाप्त होती है, तो आपकी डाटा स्पीड 64 KBPS तक घट जाती है। इस प्लान में 550 से अधिक टीवी चैनल्स और आपको 13 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
Jio AirFiber 1199 Plan बेनिफिट
जियो एयरफाइबर का ये प्लान एक महीने के लिए सिमित होता है, जिसमें 1000 जीबी डेटा की सुविधा होती है। इसके साथ ही, आपको 100 MBPS की गति का इंटरनेट भी मिलता है। जब आपका डेटा सीमा समाप्त होती है, तो आपकी डाटा स्पीड 64 KBPS तक घट जाती है। इस प्लान में 550 से अधिक टीवी चैनल्स और आपको 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। जिसमे अमेज़ॉन प्राइम और नेटफ़्लिक्स जैसे मुख्य OTT ऍप्स शामिल है।
कोन से OTT ऍप्स रहेंगे प्लान में शामिल।
Amazon Prime
Netflix-Basic
Disney+ Hotstar
Sony Liv
Zee5
Lionsgate Play
Discovery+
Hoichoi
Sun NXT
ShemarooMe
DocuBay
ALTBalaji
Eros Now
EPIC On
JioCinema Premium
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।