Nothing अपने तीसरे स्मार्टफोन Nothing Phone 2a को अगले महीने के अंत तक लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस नए डिवाइस को Nothing कंपनी एक अफोर्डेबल फ़ोन के रूप में लॉन्च कर रहा है। लंदन बेस्ड कंपनी Nothing इसे Nothing Phone 2a नाम दिया है।
स्मार्टफोन के लॉन्च के पास आने के साथ ही, हमने इसे कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर पहले ही देखा है। हालांकि, इस बार, जब फोन को TUV लिस्टिंग में देखा गया तब उसमे कुछ बड़े ही जबरदस्त स्पेसिफिकेशन देखे गए जो इससे पहले Nothing के Nothing Phone 2 में देखे गए थे।
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में आप को MediaTek Dimensity 7200 MT6886 प्रोसेसर शामिल है, जो एक शक्तिशाली प्रोसेसर है। फोन में 50MP के 2 डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा है, जिससे आप उच्च गुणवत्ता वाली फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 4920mAh की बैटरी है, जो आपको एक लंबा बैकअप देगी। इस स्मार्टफोन में आप को और भी कई तगड़े फीचर्स दिए गए आइये सारे स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमतों के बारे में विस्तार से जानते है।
Nothing Phone 2a फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
Display – Nothing Phone 2a में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.7 इंच की 1080 x 2412 पिक्सल रिजॉल्यूशन की FHD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।
Camera – Nothing Phone 2a में आप को 50MP का प्राइमरी और 50MP Ultra-wide एंगल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया हैं। उसी के साथ फोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
RAM And ROM – Nothing Phone 2a में आप को 2 वेरिएंट मिलने वाले है, जिसमे 8GB की रैम और 128GB का स्टोरेज और वही 12GB की रैम और 256GB का स्टोरेज मिलता है।
Processor – Nothing Phone 2a में MediaTek Dimensity 7200 Octa core Processor मिलता है, जो गेमिंग के लिए काफी स्मूथ एक्सपेरिएंस देगा Android V14 बेस्ड Nothing OS 2.5 के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 4920mAh की बैटरी दी जाती है जो 45W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है।
Color Options – इस स्मार्टफोन में 2 कलर ऑप्शन दिए गए है। इसमें Black और White कलर ऑप्शन शामिल है।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है, इसमें 3.5mm का Headphone जैक, 2 Microphone, USB Type-C पोर्ट, On-screen फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी दिए गए है।
ये भी पढ़े – सिर्फ 1999 रूपये में मिलेगा NoiseFit Vortex Plus स्मार्टवॉच 31 जनवरी से भारत में होगी बिक्री।
Nothing Phone 2a प्राइस इन इंडिया
Nothing Phone 2a की कीमते अभी तक ऑफिशल तोर पे अनाउंस नहीं की गयी है पर कुछ लीक हुयी न्यूज़ से पता चला है की इसका बेस वेरिएंट कंपनी 30,000 से कम के प्राइस पॉइंट पर लॉन्च करने वाली है, कंपनी ऑफिशल लॉन्च पे इसके प्राइस का खुलासा करेगी।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।