Moto G24 Power स्मार्टफोन की इंडिया में होने वाली लॉन्च की डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने इसको फ्लैगशिप फ़ोन की तरह लॉन्च किया है। हाल ही में, कंपनी ने Moto G24 और Moto G04 स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में अवेलेबल किए हैं, जिसके बाद अब Moto G24 Power स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट की घोषणा की गई है।
स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार, इसमें 6000mAh की जबरदस्त बैटरी शामिल की गई है। यह एक विशेषता है क्योंकि पहले लॉन्च किए गए मोटो जी24 फोन में 5000mAh की बैटरी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा होने की जानकारी मिली है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग भी दी गयी है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स और डिटेल्स की जानकारी लेते है।
ये भी पढ़े – 29,999 ₹ का OPPO Reno 11 5G मिल रह है सिर्फ 17700 ₹ में अभी करे प्री बुकिंग।
Motorola India के ऑफिशल X (Twitter) हैंडल के माध्यम से पता चल पाया है की Moto G24 Power स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गयी है। यह फोन 30 जनवरी 2024 को भारत में उपलब्ध होगा। ट्विटर पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि इसे खरीदने के लिए Motorola India की वेबसाइट और Flipkart पे विजिट कर सकते है।
Moto G24 Power Features and Specifications Details
Display – Moto G24 Power में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 90 Hz की रिफ्रेश रेट, 401 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.56 इंच की 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।
Camera – Moto G24 Power में आप को 50MP और 2MP Macro Angel का बढ़िया Dual कैमरा सेटअप प्रदान किया गया हैं। उसी के साथ फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
RAM And ROM – Moto G24 Power में आप को 8GB की रैम के साथ -साथ 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।
Processor – Moto G24 Power में MediaTek Helio G85 Octa Core Processor मिलता है, जो मल्टीटास्कींग के लिए काफी स्मूथ एक्सपेरिएंस देगा एंड्रॉयड V14 के ओएस को सपोर्ट करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 6000 mAh की बैटरी दी जाती है जो 33W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, जिससे आप आपका फ़ोन 30 Min के 50% चार्ज कर सकते।
Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को Glacier Blue और Ink Blue रंग के वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें आप को Side Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है
Moto G24 Power Price and Discount Offers Details
91 Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार इस मोबाइल का एक्सपेक्टेड प्राइस हो सकता है 9999 रूपये। इस मोबाइल की कन्फर्म प्राइस के लिए बने रहे हमारे साथ।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।