POCO X6 Neo 5G: कम बजट में ज्यादा फीचर्स देना POCO कंपनी की पहले से खासियत रही है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुवे POCO ने अपना नया फ़ोन मार्किट में लॉन्च किया है POCO X6 Neo 5G जो की दमदार फीचर्स और आपने शानदार लुक्स से लोगो को अपने तरफ आकर्षित कर रहा है। फ़ोन फीचर्स से लोडेड होने के साथ साथ काफी किफायती दाम में सेल होगा तो अगर आप भी 5G फ़ोन की तलाश में है तो ये आप के लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आईये इस फ़ोन के बारे में अधिक जानकारी लेते है।
POCO X6 Neo 5G के डिज़ाइन को देखे तो ये फ़ोन Redmi Note 13 सरिस से भिन्न है, लेकिन इसमें समान विशेषताएं हैं। दोनों मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलते है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मिलेगा।
POCO X6 Neo 5G में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है, फ़ोन में आप को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसमें एक 16MP का फ्रंट कैमरा है जो एक पंच होल के अंदर रखा गया है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से सुरक्षित है। डिस्प्ले में आप को 120Hz के रिफ्रेश के साथ, 1000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
पीछे की तरफ एक बड़ा कैमरा बंप है जो फोन की चौड़ाई तक फैला हुआ है। इसमें प्राथमिक 108 एमपी कैमरा, 2 एमपी मैक्रो शूटर और एलईडी फ्लैश है। सेंसर PDAF को सपोर्ट करता है और 1080@30fps पर वीडियो शूट कर सकता है। 33W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाती है।
POCO X6 Neo 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
Display – POCO X6 Neo 5G में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 395 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.67 इंच की 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।
Camera – POCO X6 Neo 5G में आप को 108MP का प्राइमरी और 2MP मैक्रो शूटर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप प्रदान किया गया हैं। उसी के साथ फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
RAM And ROM – POCO X6 Neo 5G में आप को 12GB की रैम और 256GB का स्टोरेज मिलता है।
Processor – POCO X6 Neo 5G में MediaTek Dimensity 6080 Octa core Processor मिलता है, जो गेमिंग के लिए काफी स्मूथ एक्सपेरिएंस देगा Android V13 बेस्ड MIUI के ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी दी जाती है जो 33W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है।
Color Options – इस स्मार्टफोन में 3 कलर ऑप्शन दिए गए है। इसमें Morning Light Gold, Midnight Dark और Time Blue कलर ऑप्शन शामिल है।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है, इसमें 3.5mm का Headphone जैक, 2 Microphone, USB Type-C पोर्ट दिए गए है।
Flipkart की बड़ी घोषणा सेम डे डिलीवर होगा ख़रीदा हुवा सामान, तुरंत हो जायेगा इन 20 शहरो में लागु।
POCO X6 Neo 5G प्राइस इन इंडिया
POCO X6 Neo 5G की कीमते अभी तक ऑफिशल तोर पे अनाउंस नहीं की गयी है, पर इसकी कीमत 16000 रुपये तक होने को संभावना है। कंपनी ऑफिशल लॉन्च पे इसके प्राइस का खुलासा करेगी।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।