Motorola Edge 50 Pro: Motorola कंपनी ने हाल ही में आपने नए फ़ोन की लॉन्च का अनाउंसमेंट किया है। जो मोटोरोला कंपनी 03 अप्रैल 2024 को इंडिया में लॉन्च करेगा फ़ोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े दिखाई दे रहे है। कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ये घोषणा की है।
अगर आप तलाश में है किसी फीचर्स से लोडेड 5G स्मार्टफ़ोन के तो Motorola Edge 50 Pro ये आप के लिए एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है। फ़ोन के लुक्स से फ़ोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम लग रहा है। डिज़ाइन के साथ अगर हम फ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करे तो उसकी जानकारी निचे लेख में दी गयी है।
Motorola Edge 50 Pro फ़ोन में आप को Qualcomm 8 Gen3 processor दिया गया है। फ़ोन में आप को 12 GB रेम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फ़ोन में आप को 5G, 4G, 3G कनेक्टिविटी दी गयी है, और फ़ोन Android 14 को सपोर्ट करता है। फ़ोन में 200 MP + 50 MP + 12 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और ड्यूल LED फ़्लैश दिया गया है, फ़ोन में 60 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फ़ोन में और भी काफी अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मौजूद है आईये उनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।
Motorola Edge 50 Pro Features and Specifications Details
Display – Motorola Edge 50 Pro में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 165Hz की रिफ्रेश रेट, 392 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.72 इंच की 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की Color OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।
Camera – Motorola Edge 50 Pro में आप को 200 MP + 50 MP + 12 MP ट्रिपल रियर कैमरा का बढ़िया कैमरा सेटअप प्रदान किया गया हैं। उसी के साथ फोन में 60 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो आ को बढ़िया विडिओ कॉल और सेल्फी के लिए लाभदायक होगा।
RAM And ROM – Motorola Edge 50 Pro में आप को 12GB की रैम के साथ -साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
Processor – Motorola Edge 50 Pro में Qualcomm 8 Gen3 Octa Core Processor मिलता है, जो गेमिंग के लिए काफी स्मूथ एक्सपेरिएंस देगा एंड्रॉयड 14 के ओएस को सपोर्ट करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 4600mAh की बैटरी दी जाती है जो 150W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, जिससे आप आपका फ़ोन 15 Min के 100% चार्ज कर सकते। और फ़ोन में आप को 50 W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाता है।
Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को Purple, Black और Gray रंग के वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM Hybrid GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है। फ़ोन में In Display फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया है।
29,999 ₹ का OPPO Reno 11 5G मिल रह है सिर्फ 17700 ₹ में अभी करे प्री बुकिंग।
Motorola Edge 50 Pro Price And Discount Offers Details
Motorola Edge 50 Pro इस फोन के कीमतों की बात करे तो ये फ़ोन 12GB रेम और 265GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आप को मिल सकता है सिर्फ Rs.89990 की प्राइस पॉइंट पे फोन की ऑफिसियल प्राइस अब तक कन्फर्म नहीं है। कंपनी ऑफिसियल प्राइस का खुलासा लॉन्च के दिन करने वाली है।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।