Poco X6 5G सीरीज बाजार में 11 जनवरी को लॉन्च हो गयी है। इस लॉन्च इवेंट में पोको ने जानकारी दी थी की इस स्मार्टफ़ोन की बिक्री पॉपुलर इ कॉमर्स Flipkart की वेबसाइट पर होगी। जिसकी पहली सेल आज यानी 16 जनवरी 2024 को होगी। इस लॉन्च में दो स्मार्टफोन Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल होंगे
Poco के दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी, जिसका रेजोल्यूशन 2712 x 1220 पिक्सल होगा, रिफ्रेश रेट 120Hz होगी और डॉल्बी विजन सपोर्ट होगा। Poco X6 में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 SoC होगा, जबकि X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300 Ultra चिप होगा। Poco X6 में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज होगी, जबकि X6 Pro में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज होगी। Poco X6 Pro नए हाइपरओएस के साथ आएगा, जोकि एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है, वहीं Poco X6 MIUI 14 के साथ एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड होगा।
जब बात करें कैमरा सेटअप की, तो दोनों स्मार्टफोन के रियर में OIS-असिस्टेड 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा होगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा। इन दोनों स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, एक आईआर ब्लास्टर, और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर होगा। बैटरी के मामले में, X6 में 5,100mAh बैटरी होगी जो 67W चार्जिंग का सपोर्ट करेगी, वहीं X6 Pro में 5,500mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 90W चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
Poco X6 5G Features and Specifications Details
Display – Poco X6 5G में आप को Corning Gorilla ग्लास की सुरक्षा, 120 Hz की रिफ्रेश रेट, 446 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.67 इंच की 1220 x 2712 पिक्सल रिजॉल्यूशन की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।
Camera – Poco X6 5G में आप को 64MP, 8MP और 2MP का बढ़िया कैमरा सेटअप प्रदान किया गया हैं। उसी के साथ फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
RAM And ROM – Poco X6 5G में आप को 8GB की रैम के साथ -साथ 256GB स्टोरज,12GB RAM के साथ 256GB स्टोरज और 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरज ऐसे 3 ऑप्शन मिलते है।
Processor – Poco X6 5G में Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) Processor मिलता है, जो गेमिंग के लिए काफी स्मूथ एक्सपेरिएंस देगा एंड्रॉयड 13 के ओएस को सपोर्ट करता है जसको Android 14 में अपग्रेड किया जा सकता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 5100mAh की बैटरी दी जाती है जो 67 W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, जिससे आप आपका फ़ोन 15 Min के 50% चार्ज कर सकते।
Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को White, Black और Yellow रंग के वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है
Poco X6 5G Price And Discount Offers Details
Poco X6 5G इस फोन का बेस वेरिएंट की कीमत ₹21,999 में (8+256जीबी) और ₹24 ,999 में (12+512जीबी) के ऐसे 2 वेरिएंट मिल जाते है।
Poco X6 Pro 5G इस फोन का बेस वेरिएंट की कीमत ₹26,999 में (8+256जीबी) और ₹28 ,999 में (12+512जीबी) के ऐसे 2 वेरिएंट मिल जाते है।
पर अभी लॉन्च ऑफर में ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पे एडिशनल 2000₹ का डिस्काउंट आप को Flipkart पे मिल रहा है
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।