Lava Blaze Curve 5G: Lava जो की एक मेड इन इंडिया कंपनी है जिसने हाल ही में अपना फीचर्स से लोडेड और Curve डिस्प्ले के साथ नया 5G फ़ोन इंडिया में लॉन्च किया है। इस 5G फ़ोन में आप को 6.67 इंच का AMOLED Curve डिस्प्ले दिया जा रहा है। फ़ोन में 500 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गयी है। हम इस लेख में इस फोन के फीचर्स और कीमतों के बारे में बात करने वाले है।
Lava Blaze Curve 5G फ़ोन में आप को 8GB LPDDR5 रेम का एक ही रेम ऑप्शन अवेलेबल है पर इस फ़ोन में आप को 2 इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट दिए जा रहे है। फ़ोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऐसे 2 ऑप्शन मिलते है। फ़ोन में जबरदस्त ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 MP का तगड़ा प्राइमरी कमरा के साथ 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP माइक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। फ़ोन में आप को 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Lava Blaze Curve 5G फ़ोन में आप को MediaTek Dimensity 7050 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फ़ोन का प्रोसेसर गेमिंग के लिए काफी मदत करेगा साथ ही फोन का कर्वे डिस्प्लै गेमिंग का परफॉर्मन्स इम्प्रूव करेगा। फ़ोन की बिक्री पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पे होने वाली है। फ़ोन में और भी अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए गए है आइए उनके बारे में जानकारी विस्तार से जानते है।
Lava Blaze Curve 5G Features and Specifications Details
Display – Lava Blaze Curve 5G में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 395 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.67 इंच की 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की AMOLED Curve डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। फ़ोन में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गयी है।
Camera – Lava Blaze Curve 5G फ़ोन में जबरदस्त ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 MP का तगड़ा प्राइमरी कैमरा के साथ 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP माइक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। फ़ोन में आप को 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
RAM And ROM – Lava Blaze Curve 5G में आप को 08GB LPDDR5 की रैम ऑप्शन और 2 इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट दिए जा रहे है। फ़ोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज और 256GB इंटरनल स्टोरेज ऐसे 2 ऑप्शन मिलते है।
Processor – Lava Blaze Curve 5G में MediaTek Dimensity 7050 Octa Core Processor मिलता है, फ़ोन का प्रोसेसर गेमिंग के लिए काफी मदत करेगा साथ ही फोन का कर्वे डिस्प्लै गेमिंग का परफॉर्मन्स इम्प्रूव करेगा। एंड्रॉयड 13 बेस्ड ओएस को सपोर्ट करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक तगड़ी और पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी दी जाती है जो 33W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, जिससे आप आपका फ़ोन 30 Min में 50% चार्ज कर सकते है।
Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को Iron Glass और Viridian Glass रंग के वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM Hybrid GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, और GPS जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है। फ़ोन में On Screen फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Flipkart की बड़ी घोषणा सेम डे डिलीवर होगा ख़रीदा हुवा सामान, तुरंत हो जायेगा इन 20 शहरो में लागु।
Lava Blaze Curve 5G Price And Discount Offers Details
Lava Blaze Curve 5G इस फोन के कीमतों की बात करे तो ये फ़ोन 2 वेरिएंट में अवेलबल है। फ़ोन में 8 GB रेम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज आप को सिर्फ Rs. 17999 की प्राइस में मिलता है। और 8 GB रेम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज आप को सिर्फ Rs. 18999 की प्राइस में मिलता है. Amazon की वेबसाइट पे फ़ोन पे आप को क्रेडिट कार्ड ऑफर में 1000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है। और एक्सचेंज ऑफर का भी अच्छा लाभ मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।