Airtel ने पिछले साल अगस्त महीने में अपनी 5G FWA (fixed-wireless access) सेवा Airtel Xstream AirFiber को लॉन्च किया था। तब कंपनी ने इस 6 महीने की प्लान के साथ लॉन्च किया था पर रिसेंटली एयरटेल ने अपने Official वेबसाइट के माध्यम से 12 महिने के वैलिडिटी वाले प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने इस बार कॉम्पिटीटर्स को ध्यान में रखते हुवे काकी काम दाम पे इस प्लान को लॉन्च किया है।
Airtel Xstream AirFiber के इस नए प्लान के साथ इसके यूज़र्स को दिए जाने वाले सुविधाओं के काफी बदलाव किये गए है। कंपनी ने इस प्लान को अभी सिर्फ 2 सिटी में लॉंच किया है। जिसमे नोएडा और गाजियाबाद ये 2 सिटी शामिल है। कम्पनी इस प्लान को और भी सिटिस में लागु करवाने का सोच रही है। चलिए इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स को समझते है।
Airtel Xstream AirFiber की सिर्फ प्लान में ही नहीं बल्कि इसके राऊटर में भी काफी बदलाव किये गए है। कंपनी ने पहले इसे एक अलग राऊटर के साथ लॉन्च किया था पर वही अब नया और स्लिम राऊटर कंपनी ग्राहकों को दे रही है। एयरटेल की वेबसाइट पे ये राऊटर की फोटो आप देख सकते है। इस प्लान में आप को 100 MBPS का स्पीड आप को मिलेगा। साथ ही 12 महीने के प्लान में आप 1TB तक का डेटा भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
Airtel Xstream AirFiber 6 Months plan
जब Airtel ने इस सुविधा को लॉन्च किया था तब 6 महीने के प्लान के साथ लॉन्च किया था, जिसमे आप को 100 Mbps की हाई स्पीड डाटा मिल रही थी। और इसकी कीमत 6,657 रूपये में GST और 1000 रूपये इंस्टॉलेशन चार्ज इन्क्लूड किया गया है।
Airtel Xstream AirFiber 12 Months plan
Airtel Xstream AirFiber का 12 महीने का प्लान जो एयरटेल को ऑफिसियल वेबसाइट पे लिस्ट किया गया है उसकी कीमत 11,314 रूपये है। जिसमे GST इन्क्लूड किया गया है। पर साथ ही इस प्लान में आप को इंस्टॉलेशन चार्ज के तोर पे कुछ अडिशनल पे करने की आवश्यकता नहीं होगी। प्लान में आप 1TB डेटा का आनद ले सकते है। जो फेयर यूसेज पॉलिसी के मुताबिक दिया जायेगा। पर जब ये डाटा ख़तम हो जायेगा तो डाटा स्पीड घट कर 2 Mbps कर दी जाएंगी।
ये भी पढ़े – Flipkart की बड़ी घोषणा सेम डे डिलीवर होगा ख़रीदा हुवा सामान, तुरंत हो जायेगा इन 20 शहरो में लागु।
Airtel Xstream AirFiber Monthly Price
Airtel Xstream AirFiber के प्लान की महीने की कीमत जो है 799 + GST आप को मिलती है। लेकिन आप को इस प्लान का सब्सक्रिप्शन 6 महीने या 12 महीने के प्लान में ही लिया जा सकता है। अभी तो कंपनी 2 सर्कल में इसको लॉन्च कर चुकी है पर जल्द ही ये प्लान सारे सर्कल में लागु होने की आशा है।
Airtel Xstream AirFiber लगाने के फायदे
Airtel Xstream AirFiber लगाने से आप को पहला फ़ायदा ये होगा की अगर आप को लोकल WiFI प्रोवाइडर से स्पीड कम मिल रहा है तो उस प्रॉब्लम से आप को छुटकारा मिलेगा। WiFI नेटवर्क कंसिस्टेंट नहीं है तो वो प्र्ब्लेम भी आप की 100 Mbps स्पीड से सॉल्व हो जाएगी। सोसाइटी रूल्स के मुताबिक अगर कोई लोकल प्रोवाइडर या कोई फिक्स्ड प्रोवाइडर से ही सुविधा लेने की जरुरत नहीं होगी। एयरटेल के भरोसे के साथ आप को सर्विस का निवारण जल्द मिलेगा। और आप इस में एक साथ मल्टीपल डिवाइस को कनेक्ट कर पाएंगे।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।