जबरदस्त फीचर्स के साथ Motorola ने री लॉन्च किया Moto G Play 2024 मिल रहा है 50MP कैमरा और 5000 mAH की तगड़ी बैटरी जाने सारे स्पेसिफिकेशन और कीमतों के बारे में.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Moto G Play 2024   को कंपनी ने 16 जनवरी को लॉन्च किया है! Motorola ने हाल ही में भारत में Motorola G34 5G फोन को लॉन्च किया था। और वही मोटोरोला में अब ग्लोबल मार्केट में नए Moto G Play 2024 को लॉन्च कर दिया हैं। यह नया फोन Moto G Play (2022) के सक्सेसर के तोर पे लॉन्च किया है.

हाल ही में लॉन्च हुआ Motorola Moto G Play (2024) ने अपने यूनिक कैमरा सेटअप के साथ सभी का ध्यान आकर्षित किया है। ओल्ड ट्रेंड्स को ब्रेक करते हुवे , इस स्मार्टफोन में एक मात्र, लेकिन प्रभावशाली, 50-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है. जो चीज़ इसको यूनिक बनती है वो है Quad-Pixel Sensor जो इसके रिअर कैमरा के साथ दिया गया है, जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश यूनिट है।

Moto G Play 2024 का फ्रंट कैमरा भी कमजोर नहीं है, जिसमें आपकी सेल्फी की जरूरतों के लिए एक 8-मेगापिक्सल सेंसर है। Motorola ऐसा लगता है कि अपने कैमरा क्वालिटी को बेहतर करने के लिए एक साहसी कदम उठा रही है, और ये खास कदम क्या रंग लाते है  देखने की उत्सुकता बानी है इस स्मार्टफ़ोन की अधिक जानकारी और स्पेसिफिएशन के लिए निचे पढ़े।

ये भी पढ़े – 5000 ₹ से सस्ता हुवा ये Redmi का 5G फ़ोन मिल रहा है 8 GB रेम के साथ 256 GB का स्टोरेज और 5000 mah की तगड़ी बैटरी जल्दी ख़रीदे.

Motorola Moto G Play 2024 Features And Specifications Details

Display – Moto G Play 2024 में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 90 Hz की रिफ्रेश रेट, 270 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.5 इंच की 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।

Camera – Moto G Play 2024 में आप को 50MP का बढ़िया कैमरा सेटअप प्रदान किया गया हैं। उसी के साथ फोन में 08MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

RAM And ROM – Moto G Play 2024 में आप को 4GB की रैम जिसको 6 GB तक एक्सपैंड कर सकते है उसके साथ -साथ 64GB रोम  मिलता है।

Motorola

Processor – Moto G Play 2024 में Qualcomm SM6225 Snapdragon 680 4G Processor मिलता है, जो एंड्रॉयड 13 के ओएस को सपोर्ट करता है।

Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी दी जाती है जो 15 W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है।

Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को Sapphire Blue रंग का वेरिएंट ऑप्शन दिया गया है।

Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, Side Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है

ये भी पढ़े – Jio का जबरदस्‍त ऑफर! Jio Republic Day का खास रिचार्ज Rs 2999 में 365 दिन की वैलिडिटी और मिलेंगे कूपन Rs 3250 के, जानें डिटेल्स।

Motorola Moto G Play 2024  Price And Discount Offers Details

Motorola ने Moto G Play (2024) स्मार्टफोन को Globle Market में लॉन्च किया है। इस फोन की स्टार्टिंग प्राइस $150 (12,460 रूपए के आस पास) है। कंपनी ने इसे Sapphire Blue रंग के साथ लॉन्च किया है। फिलहाल, इस फोन को US Market में अवेलेबल किया गया है, और इसकी बिक्री 8 फरवरी से शुरू होगी।

टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।

Leave a Comment