Jio का जबरदस्‍त ऑफर! Jio Republic Day का खास रिचार्ज Rs 2999 में 365 दिन की वैलिडिटी और मिलेंगे कूपन Rs 3250 के, जानें डिटेल्स।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jio Republic day offer – Jio के इस जबरदस्त ऑफर में आप को मिलेंगे सालाना रिचार्ज करने पर ढेर सारे कूपन जिसका इस्तेमाल आप ट्रैवलिंग, शॉपिंग, और खाने पीने के बिल भरने में कर सकते है।

Jio Republic day offer details

Jio ने अपने वार्षिक योजना पर रिपब्लिक डे के मौके पर एक शानदार ऑफर लाई है। इसे जियो ने ‘Jio Republic day offer’ कहा है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि ग्राहकों को उनकी सालाना रिचार्ज जिसकी कीमत 2999 रुपये है, पर 3250 रुपये से ज्यादा के कूपन मिलेंगे। इन कूपन्स का उपयोग खरीदारी, यात्रा, और खाने पीने के बिल भरने में किया जा सकता है, जो AJio, Tira, Ixigo, Swiggy, और Reliance Digital जैसे ब्रांड्स पर लागू हो सकता हैं। यह ऑफर 15 से 31 जनवरी तक आवेल किया जा सकता है।

ये भी पढ़े – आज से Flipkart पर अवेलेबल होगा Poco का ये तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन Poco X6 5G, मिल रहा है 8GB का रेम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज 5100 mAH की बड़ी बैटरी और 67 W का Turbo चार्जर।

Jio की तरफ से दी गयी जानकारी में ये पता चला है कि 15 जनवरी से 31 जनवरी तक जो कटमर 2999 रुपये के एनुअल रिचार्ज प्लान लेंगे कटमर को कूपन्स मिलेंगे। जब ग्राहक जियो का रिचार्ज करवाएगा, तो उसे MyJio ऐप में दिखाए जाने वाले कूपन्स मिलेंगे, जिन्हें वे कॉपी करके विभिन्न प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Jio Republic day

Jio ने बताया है कि ग्राहकों को AJio पर 2499 रुपये की खरीदारी करने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा, Tira पर 30% की छूट जो मैक्सिमम 1 हजार रुपये तक सिमित होगी, Ixigo पर फ्लाइट टिकट बुक करने पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी, और Swiggy पर फूड ऑर्डर करने पर 250 रुपये की छूट मिलेगी। इसके साथ ही, Reliance Digital पर 10% की छूट दी जाएगी।

https://mobileandtechguru.com/google-bard-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%a1%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%8b

जियो ने यह भी कहा है कि लोग जितना अधिक रिचार्ज कराएंगे, उतने ज्यादा कूपन जीत सकते हैं, लेकिन इन कूपन्स को दूसरे जियो नंबर पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा, हालांकि इन्हें दोस्तों और परिवार सदस्यों के साथ शेयर जरूर कर सकते है।

Jio Republic day offer plan info

Jio Republic day के रिचार्ज 2999 रुपये वाले प्लान की वैधता 365 दिनों के लिए है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2.5 जीबी डेटा मिलता है, साथ ही उन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढ़े – गरीबो के बजेट में लांच हुवा Infinix Smart 8 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 6749 रुपये, मिलेगी 5000 mAH की बैटरी और DSLR से तगड़ा कैमरा जल्दी ख़रीदे.

टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।

Leave a Comment