Realme अपने आगामी फ़ोन को लेके है तैयार, तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च करेगा अपना नया फ़ोन 19 मार्च 2024 को जाने क्या है फीचर्स और कीमते।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Realme Narzo 70 Pro 5G आने वाले 19 मार्च 2024 की इंडिया में लॉन्च किया जायेगा।  कंपनी ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की है। कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकॉउंट पे इस मोबाइल का विडिओ रिलीज़ किया है। जिसमे बॉलीवुड सुपरस्टार शहीद कपूर इस फोन के  ऑफिसियल ब्रांड एम्बसेडर है ये पता लग रहा है। आगे इस लेख में हम Realme Narzo 70 Pro 5G के फीचर्स और कीमतों के बारे में बात करने वाले है।

Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन के टीज़र को देख के ये पता चलता है की फ़ोन दिखने में काफी आकर्षक है, और काफी प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है फ़ोन में 2 कलर वेरिएंट दिए गए है। जिसमे Gold और Green कलर मौजूद है। फ़ोन में इस प्राइस सगंमेंट के फ़ोन में पहली बार Sony IMX890 कैमरा दिया गया है। फ़ोन में आप को 10 Air Gesture भी दिए गए है, जिनसे आप फ़ोन के कुछ फीचर्स को फ़ोन बिना छुए भी इस्तेमाल कर पाएंगे।

Realme Narzo 70 Pro 5G फ़ोन में आप को MediaTek Dimensity 7050 Octa Core प्रोसेसर मिलता है। जो गेमिंग के लिए तगड़ा परफॉर्मेंस देगा। फ़ोन में आप को 5000 mAh की बड़ी बैटरी सपोर्ट दिया जाता है। साथ ही फ़ोन के साथ आप को 67 W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। कंपनी का ये भी दावा है की इस चार्जर से आपका फोन 45 मिनट में 100 % चार्ज हो जायेगा। फ़ोन में और भी कई सारे शानदार फीचर्स मौजूद है आइए उनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।

ये भी पढ़े – आज से Flipkart पर अवेलेबल होगा Poco का ये तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन Poco X6 5G, मिल रहा है 8GB का रेम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज 5100 mAH की बड़ी बैटरी और 67 W का Turbo चार्जर।

Realme Narzo 70 Pro 5G Features and Specifications Details

Display – Realme Narzo 70 Pro 5G में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 393 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.7 इंच की 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है।

Camera – Realme Narzo 70 Pro 5G में आप को 50 MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 08 MP अल्ट्रा वाइड एंगल ऐसा बढ़िया डुअल कैमरा सेटअप प्रदान किया गया हैं। उसी के साथ फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा जो आप को बढ़िया विडिओ कॉल और सेल्फी प्रदान करेगा।

Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme Narzo 70 Pro 5G

RAM And ROM – Realme Narzo 70 Pro 5G में आप को 08GB की रैम के साथ -साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Processor – Realme Narzo 70 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7050 Octa Core Processor मिलता है, जो गेमिंग के लिए काफी स्मूथ एक्सपेरिएंस देगा एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI के ओएस को सपोर्ट करता है।

Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी दी जाती है जो 67W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, जिससे आप आपका फ़ोन 45 Min के 100% चार्ज कर सकते।

Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को Gold और Green रंग के वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं।

Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM Hybrid GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल Hotspot, और GPS जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है। फ़ोन में On Screen फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया है।

ये भी पढ़े – सिर्फ 10499 रूपये Tecno Spark 20, मिलेगा 50 MP कैमरा, 16 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुवा धांसू स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन।

गरीबो के बजट में लॉन्च कर रहा है Realme अपना नया फ़ोन Realme Note 50 धासू फीचर्स के साथ कम है कीमत, 23 जनवरी को होगा लॉन्च।

29,999 ₹ का OPPO Reno 11 5G मिल रह है सिर्फ 17700 ₹ में अभी करे प्री बुकिंग।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price And Discount Offers Details

Realme Narzo 70 Pro 5G इस फोन के कीमतों की बात करे तो ये फ़ोन 8 GB रेम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आप को मिल सकता है सिर्फ Rs. 22990 की प्राइस पॉइंट पे फोन की ऑफिसियल प्राइस अब तक कन्फर्म नहीं हुई है। कंपनी ऑफिसियल प्राइस का खुलासा लॉन्च के दिन करने वाली है। फ़ोन की बिक्री पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट अमेज़ॉन पर होगी, अभी फ़ोन प्री आर्डर करने पे आप को मिल रहे है Realme की तरफ से कुछ आकर्षक गिफ्ट हैंपर।

https://mobileandtechguru.com/motorola-का-moto-g34-5g-सिर्फ-9999-₹

टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।

Leave a Comment