Tecno Pova 6 Pro 5G: Tecno ने अपने नए फ़ोन के लॉन्च को लेकर एक प्रेस रिलीस में जानकारी दी है, की Tecno Pova 6 Pro 5G फ़ोन 29 मार्च 2024 को इंडिया में लॉन्च कर दिया जायेगा। फ़ोन को लॉन्च करने के लिए कंपनी ने खास कॉलेब्रेशन किया है। कंपनी ये फ़ोन Playground Season 3 के स्टेज पे लॉन्च करने वाली है। इससे पहले ये फ़ोन MWC 2024 के दौरान पिछले महीने प्रदर्शित किया गया था। फ़ोन की सारे फीचर्स और कीमतों के बारे में जानने के लिए आगे पढ़े।
Tecno Pova 6 Pro 5G के फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में काफी तगड़े फीचर्स दिए गए है, साथ ही फ़ोन का डिज़ाइन भी काफी प्रीमियम लग रहा है। फ़ोन में 108 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो आप को DSLR जैसा फोटो क्वालिटी देगा। साथ ही फ़ोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जो आप को बेहतरीन सेल्फी और विडिओ कालिंग की सुविधा देगा।
अगर आप गेमर है तो Tecno Pova 6 Pro 5G फ़ोन आप के लिए वरदान साबित होगा। फ़ोन में 6nm MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फ़ोन की परफॉरमेंस को और निखार देगा और गेमिंग के लिए काफी स्मूथ परफॉरमेंस देगा। फ़ोन में 12 GB रेम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। फ़ोन के रेम को 24 GB तक एक्सटेंड किया जा सकता है वर्चुअल रेम सुविधा के तहत फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स उपलब्ध है आइए उनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते है।
Tecno Pova 6 Pro 5G Features and Specifications Details
Display – Tecno Pova 6 Pro 5G में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 393 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.78 इंच की 1080×2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। फ़ोन में 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है।
Camera – Tecno Pova 6 Pro 5G में आप को 108 MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, फ़ोन में 02MP डेप्थ का सेकण्डरी कैमरा और 0.08 MP Auxiliary लेंस कैमरा सेंसर दिया गया है। फ़ोन 4K विडिओ रिकॉर्डिंग, 2x पोर्ट्रेट ज़ूम एंड सुपर नाईट मोड का सपोर्ट भी मिलता है। उसी के साथ फोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जो आप को बेहतरीन सेल्फी और विडिओ कालिंग की सुविधा देगा।
RAM And ROM – Tecno Pova 6 Pro 5G में आप को 2 वेरिएंट दिए है। जिसमे 08 GB की रैम के साथ -साथ 256 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रेम के साथ 256 इंटरनल स्टोरेज ऐसे 2 वेरिएंट ऑप्शन मिलते है। फ़ोन में डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट दिया गया है।
Processor – Tecno Pova 6 Pro 5G फ़ोन में 6nm MediaTek Dimensity 6080 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो इस फ़ोन की परफॉरमेंस को और निखार देगा और गेमिंग के लिए काफी स्मूथ परफॉरमेंस देगा। एंड्रॉयड 14 बेस्ड HIOS 14 के ओएस को सपोर्ट करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 6000mAh की बैटरी दी जाती है जो 70W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, जिससे आप आपका फ़ोन 40 Min के 100% चार्ज हो जायेगा।
Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को Comet Green और Meteorite Gray रंग के वेरिएंट ऑप्शन मिल सकते है।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM Hybrid GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल Hotspot, और GPS जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है। फ़ोन में Under Display फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया है। फ़ोन में स्टेरिओ स्पीकर दिए गए है।
ये भी पढ़े – अब इंतज़ार हुवा ख़तम गरीबो के बजट में लॉन्च हुवा Vivo T3 5G फ़ोन मिलेंगे तगड़े फीचर्स और कीमत भी काफी कम अभी ख़रीदे।
Tecno Pova 6 Pro 5G Price and Discount Offers Details
Tecno Pova 6 Pro 5G की कीमतों की बात करे तो ये इस फ़ोन का बेस वेरिएंट आप को मिल सकता है 17000 -20000 तक के प्राइस पॉइंट पे पर इसके बारे में अभी कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता। कंपनी ऑफिसियल लॉन्च पे इसकी कीमतों से पर्दा उठयेंगी। फ़ोन का ऑफिसियल लॉन्च 29 मार्च 2024 को होने वाला है। फ़ोन की बिक्री पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट AMAZON के द्वारा की जाने वाली है।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।