Vivo T3 5G: 5G फ़ोन की मार्किट में अभी जबरदस्त तेजी का माहौल चल रहा है। सभी बड़ी बड़ी कम्पनिया 5G फ़ोन्स लॉन्च कर रही है। पर जो भी 5G फ़ोन लॉन्च हो रहे है या तो उनकी कीमत ज्यादा है, या फिर अगर कीमत कम है तो उनके फीचर्स उतने पावरफुल नहीं है। लेकिन हाल ही में Vivo ने अपना बजट सेगमेंट वाला 5G फ़ोन लॉन्च किया है जो कीमत में भी कम है और तगड़े फीचर्स भी प्रोवाइड करता है। तो इस लेख में हम आज Vivo T3 5G फ़ोन की जानकारी देने वाले है तो फीचर्स की जनकारी आगे पढ़े
Vivo T3 5G में आप को 6.67 इंच की बड़ी FHD+ AMOLED डिस्प्ले जिसमें 1080×2400 की स्क्रीन रेसोलुशन 395 PPI डेनसिटी के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है। जो इस सेगमेन्ट की हाईएस्ट बताई जा रही है। फ़ोन में MediaTek Dimensity 7200 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। जो गेमिंग के लिए खास परफॉरमेंस Turbo बूस्टर प्रोवाइड करता है जो आप को Lag फ्री गेमिंग का एक्सपेरिन्स देगा।
Vivo T3 5G फ़ोन के काफी फीचर्स जो है अभी नए लॉन्च हुवे iQOO Z9 5G से मिलते है। बजट फ़ोन की बात करे तो ये फ़ोन इसके सेगमेंट में iQOO Z9 5G, Lava Blaze Curve और Realme Narzo 70 Pro 5G को तगड़ा कॉम्पिटिशन साबित होगा। फ़ोन की बिक्री पॉपुलर ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के द्वारा की जाने वाली है। फ़ोन की पहली सेल 27 मार्च को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पे होगी। फ़ोन के सारे फीचर्स की जानकारी निचे विस्तार से दी गयी है।
Vivo T3 5G Features and Specifications Details
Display – Vivo T3 5G में आप को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा, 120Hz की रिफ्रेश रेट, 395 पीपीआई डेंसिटी के साथ 6.67 इंच की 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की FHD+ AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। फ़ोन में 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस दी जा रही है। जो इस सेगमेन्ट की हाईएस्ट बताई जा रही है।
Camera – Vivo T3 5G में आप को 50MP Sony IMX822 प्राइमरी कैमरा OIS के साथ दिया गया है फ़ोन में 02MP फ्लिकर कैमरा सेंसर bokeh मोड के साथ दिया गया है, फ़ोन 4K विडिओ रिकॉर्डिंग, 2x पोर्ट्रेट ज़ूम एंड सुपर नाईट मोड को भी सपोर्ट करता है। उसी के साथ फोन में 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
RAM And ROM – Vivo T3 5G में आप को 08 GB की रैम के साथ -साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 08 GB रेम के साथ 256 इंटरनल स्टोरेज ऐसे 2 वेरिएंट ऑप्शन दिए गए है।
Processor – फ़ोन में MediaTek Dimensity 7200 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। जो गेमिंग के लिए खास परफॉरमेंस Turbo बूस्टर प्रोवाइड करता है जो आप को Lag फ्री गेमिंग का एक्सपेरिन्स देगा। एंड्रॉयड 14 बेस्ड Funtouch OS 14 के ओएस को सपोर्ट करता है।
Battery – इस स्मार्टफोन में आप को एक बड़ी पॉवरफुल 5000mAh की बैटरी दी जाती है जो 44W की फास्ट चार्जिग सपोर्ट करती है, जिससे आप आपका फ़ोन 48 Min के 100% चार्ज कर सकते।
Color Options – इस स्मार्टफोन में आप को Cosmic Blue और Crystal Flake रंग के वेरिएंट ऑप्शन दिए गए हैं।
Network & Connectivity – इस स्मार्टफोन में आप को Dual SIM Hybrid GSM+GSM का सपोर्ट मिलता है और Nano सिम की कनेक्टिविटी आप को मिलती है। इसमें Wi-Fi, मोबाइल हॉटस्पॉट, और जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते है। फ़ोन में On-screen फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया है। फ़ोन में ड्यूल स्टेरिओ स्पीकर दिए गए है।
ये भी पढ़े – जबरदस्त फीचर्स और Curve डिस्प्लै के साथ लॉन्च हुवा Lava का Lava Blaze Curve, कीमत जान का हैराण रेह जायेंगे आप।
Vivo T3 5G Price and Discount Offers Details
Vivo T3 5G इस फोन के कीमतों की बात करे तो ये फ़ोन 08GB रेम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आप को मिलेगा सिर्फ Rs.17999 की प्राइस पॉइंट पे और 08GB रेम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आप को मिलेगा सिर्फ Rs.19999 की प्राइस पॉइंट पे। फ़ोन अभी लॉन्च ऑफर में इस प्राइस में दिया जा रहा है पर इसकी नॉर्मल कीमत 08GB रेम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 19999/- और 08GB रेम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के लिए 21999/- है।
अभी लॉन्च ऑफर में 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट आप को SBI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पे दिया जा रहा है। फ़ोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल है आप उनका भी लाभ ले सकते है।
टेक्नोलॉजी और मोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिएआप हमें व्हाट्सऐप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर फॉलो करें।
आसिफ सय्यद ये एक Tech Enthusiast है। इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल में विशेष रूचि है। उन्हें बाइक और गैजेट्स की अच्छी जानकारी है और ये उनका पैशन भी है। हर बार कुछ नया सीखने और अपनी रुचि के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। खाली समय में ट्रेकिंग और ट्रैवलिंग करना पसंद करते हैं। आसिफ से ट्विटर पर @AasifSayya5510 पर संपर्क किया जा सकता है और आप इन्हें contactmobileandtech@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।